ज़ख्म जिनकी मरम्मत करने में मैं लगी थी
नाज़ुक थे इतने
कि उन्हें बस सहलाया जाना चाहिए था
मैने रखी कुल्हाड़ी एक पेड़ की जड़ में छुपाकर
कि पेड़ के पास हो कोई हथियार अपनी रक्षा के लिए
मैं बेवकूफ ही नहीं
मासूम भी थी
और इसीलिए मुझे माफ़ करते गए थे सब
कोई दवा अब ऐसी नही बची थी
जिससे भर सकता था कोई ज़ख्म पूरा
कोई शब्द ऐसा नहीं जिससे लिखी जा सकती थी कोई कविता पूरी
कोई इंसान ऐसा नहीं
जिसके सामने मैं जाती
और बस रो पाती
मैंने एक एक करके
सबको रख दिया था एक दूरी पे
रफू कर करके हम पहन रहे थे रिश्तों को
और नही मालूम हम में से किसी को भी
की जीवन बढ़ रहा था या घट रहा था
इस बात की किसी को पड़ी भी नही थी हालांकि
वक़्त बीत रहा था,
और इतना काफी था फिलहाल
हमारे आने वाले कल में कोई उम्मीद नही थी
और हम आज के हवाले जिये जा रहे थे
और यकीन मानिए ये इतना दुखदायी नही था
जितना यहां लिखकर मैने बना दिया है इसे।
नाज़ुक थे इतने
कि उन्हें बस सहलाया जाना चाहिए था
मैने रखी कुल्हाड़ी एक पेड़ की जड़ में छुपाकर
कि पेड़ के पास हो कोई हथियार अपनी रक्षा के लिए
मैं बेवकूफ ही नहीं
मासूम भी थी
और इसीलिए मुझे माफ़ करते गए थे सब
कोई दवा अब ऐसी नही बची थी
जिससे भर सकता था कोई ज़ख्म पूरा
कोई शब्द ऐसा नहीं जिससे लिखी जा सकती थी कोई कविता पूरी
कोई इंसान ऐसा नहीं
जिसके सामने मैं जाती
और बस रो पाती
मैंने एक एक करके
सबको रख दिया था एक दूरी पे
रफू कर करके हम पहन रहे थे रिश्तों को
और नही मालूम हम में से किसी को भी
की जीवन बढ़ रहा था या घट रहा था
इस बात की किसी को पड़ी भी नही थी हालांकि
वक़्त बीत रहा था,
और इतना काफी था फिलहाल
हमारे आने वाले कल में कोई उम्मीद नही थी
और हम आज के हवाले जिये जा रहे थे
और यकीन मानिए ये इतना दुखदायी नही था
जितना यहां लिखकर मैने बना दिया है इसे।
उफ़ कितने करीने से भावों की नदिया को जैसे छितरा कर गुनगुनी धूप मे खिले फूलों पर सजा दिया है आपने!
ReplyDeleteShukriya.
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete