हम सब खाली हो जाना चाहते थे
या भर जाना चाहते थे इतना
कि कोई जगह ना बचे अब और कुछ भरने के लिए
लेकिन हमारे पास ना आने का रास्ते बंद
करने के लिए कोई हथियार था
और ना जाने का दरवाज़ा बंद हो सकता था
हम तड़पते थे तो क्रूर लगते थे इतने
कि खुद को मौत कि सजा सुनाना मुमकिन होता
तो हम सब शायद कई कई बार वो कर चुके होते