मैं फ़ोन लगाती हूँ माँ को
वो सोने जा रही हैं शायद,
रोज़ की ही तरह थकावट है आवाज़ में
मगर मैं
पूछने लगती हूँ उनसे सवाल
कि मेरे नाम क्या क्या थे बचपन में?
मैंने किस किस को किया था कितना परेशान,
कि कब लगी थी सर पर चोट,
और कितने दिन नहीं गयी थी तब स्कूल..